Type Here to Get Search Results !

जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे उपहार के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।

 जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे उपहार के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।

' Or '
जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए उसका आभार प्रकट करते हुए पत्र लिखिए


उत्तर :-


प्रिय मित्र रेहान,

नमस्कार

यहाँ पर हम सभी लोग कुशल  हैं और आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ वहाँ सकुशल होगे, कल मेरा बारहवीं जन्मदिन था, इस अवसर पर मेरे घर पर मेरे सभी आस पास के पडोसी और मेहमान थे, साथ ही मेरे अन्य मित्र, सिर्फ तुम ही नहीं आये, हम सभी तुम्हे बार-बार याद कर रहे थे, कि हमारे घर मे एक डाकिया आया, जिसमे मुझे एक गिफ्ट का बॉक्स दिया, मैंने जैसे ही उस पार्सल को खोला तो उसमें से एक सुन्दर सी घड़ी निकली, जिसे तुमने उपहारस्वरूप भेजा था,

प्रिय मित्र! मैं इस सुन्दर उपहार के लिए तुम्हे हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए इस उपहार मुझे काफ़ी अधिक पसंद आया और इस गिफ्ट का सदुपयोग करूँगा और इससे पूरा-पूरा लाभ उठाउंगा। अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ,शेष शुभ.


तुम्हारा प्रिय मित्र

20 जनवरी, 2021

साकिब




Read More :-










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ