अपने बड़े भाई क़ो धन्यवाद पत्र लिखें जिसमे पुस्तक मिलने के सम्बन्ध मे,
'Or'
अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए जिसमें उनके द्वारा दी गई पुस्तक पर धन्यवाद
'Or'
अपने बड़े भाई को पढ़ाई की जानकारी देने हेतु पत्र लिखिए
उत्तर :
आदरणीय भाईसाहब,
सादर चरण स्पर्श.
हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं तथा आशा करते हैं कि आप भी सकुशल होंगे, आपके द्वारा भेजी गई पुस्तकें मुझे 2 दिन पहले ही प्राप्त हो गई हैं। आपने जो पुस्तकें भेजी हैं, वे बहुत ही पसंद आयी हैं, मैं उन पुस्तकों को पढ़कर उनसे शिक्षा ग्रहण करने की पूरी कोशिश करूँगा, आशा है कि आप इसी प्रकार हमें पुस्तकें भेजकर भविष्य में मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
आप द्वारा भेजी गई पुस्तकों के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद, मम्मी-पापा की तरफ से स्नेहाशीष और मेरी ओर से आपको सादर प्रणाम.
आपका भाई
XXXXXX
रांची झारखण्ड
10 अप्रैल 2020