Type Here to Get Search Results !

अपने मित्र के माँ कि तबीयत की जानकारी के लिया मित्र क़ो पत्र लिखें

 अपने मित्र के माँ कि तबीयत की जानकारी के लिया मित्र क़ो पत्र लिखें


उत्तर :-

 कांके रांची

झारखण्ड 

04 जनवरी, 2021

प्रिय मित्र मनोज


तुम कैसे हो,मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ तथा तुम्हारी कुशलता के लिए प्रार्थना करती हूँ, पिछले कुछ दिनों से तुम्हारा  कोई फोन नहीं आया और न ही कोई पत्र आया है,तुम्हारी माता जी पिछले कुछ दिनों से काफ़ी बीमार है,उनकी चिन्ता करना स्वभाविक है तुम्हारे अतिरिक्त उनका इस दुनिया में कोई भी नहीं है, उन्हें तुम्हारे फीस भरने के कारण काफी मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि कोई और कमाने वाला नही है,इतनी बीमारी में भी वे काम कर गुजारा कर रही है,  तुम्हारी माँ तुम्हारे लिए ही दिन-रात मेहनत कर रही है इसलिए तुम भी खूब मेहनत से पढ़ो तथा पढ़ लिखकर बड़े इंसान बनो, जिससे तुम्हारी माँ को आगे इतनी मेहनत न करनी पड़े,

 आशा है कि तुम मेरी बातों को एक मित्र की सलाह मानकर उस पर अमल करोगे.


तुम्हारी मित्र 

साकिब 



Read More :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ