Type Here to Get Search Results !

मित्र के पिता के आकस्मिक निधन पर उसे शोक पत्र लिखिए

मित्र के पिता जी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करने के लिए पत्र.
'Or'
मित्र के पिता की अचानक मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए


उत्तर :-


रांची झारखण्ड
दिनांक- 4-9-2020
प्रिय मित्र,
मुझे जानकर बहुत दुख हुआ कि,तुम्हारे पिताजी के आकस्मिक निधन हो गया है, उनकी सुखद यादें और आदर्श आज भी मेरे दिल में जिंदा है,उनका  कोमल व्यवहार किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता था, तुम्हारे पिताजी ने अपने जीवन में कई अच्छे कार्य किये  और खूब नाम  कमाया है,उन्होंने अपनी ओर से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का योग्य व संपन्न बनाने के पूरा प्रयास किये है,
इस दुःख के समय में मैं और मेरा पूरा परिवार आपके दुःख में शामिल हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

तुम्हारा मित्र
साकिब अंसारी

.

Read More :-


*नगर निगम कि पत्र :- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ