मित्र के पिता जी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करने के लिए पत्र.
'Or'
मित्र के पिता की अचानक मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए
उत्तर :-
रांची झारखण्ड
दिनांक- 4-9-2020
प्रिय मित्र,
मुझे जानकर बहुत दुख हुआ कि,तुम्हारे पिताजी के आकस्मिक निधन हो गया है, उनकी सुखद यादें और आदर्श आज भी मेरे दिल में जिंदा है,उनका कोमल व्यवहार किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता था, तुम्हारे पिताजी ने अपने जीवन में कई अच्छे कार्य किये और खूब नाम कमाया है,उन्होंने अपनी ओर से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का योग्य व संपन्न बनाने के पूरा प्रयास किये है,
इस दुःख के समय में मैं और मेरा पूरा परिवार आपके दुःख में शामिल हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
तुम्हारा मित्र
साकिब अंसारी
.
Read More :-
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :- सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :-अपने मोहल्ले के सड़कों की हालत पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें।* नगर निगम क़ो पत्र :-अपने नगर निगम को पत्र लिखें जिसमे आप होने मुह्हेले मे सार्वजनिक नल लगवाना चाहते है*नगर निगम कि पत्र :- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र*संपादक क़ो पत्र :-समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए*संपादक क़ो पत्र :- अपने इलाके मे लगातार बिजली ना आने का शिकायत करते हुए संपादक क़ो पत्र.*अधिकारी क़ो पत्र :-सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बन्ध मे अधिकारी को पत्र लिख*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनी ऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए*डाकपाल क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए* डाकपाल क़ो पत्र:- डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र*डाक विभाग क़ो पत्र :*डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :- दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए।प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखें*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना कीजिए।*पुलिस अधीक्षक क़ो पत्र :-नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है*बिजली विभाग क़ो पत्र :-बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए*मुख्यमंत्री क़ो पत्र :-मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर राज्य के भीषण सूखे की स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करें