कक्षा में प्रथम आने की सूचना देते हुए अपनी माँ को पत्र लिखिए
'Or'
कक्षा में प्रथम आने पर माताजी को अपने अंक बताते हुए एक पत्र लिखिए
उत्तर :-
आदरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श.
यहाँ पर हम सभी लोग अच्छे हैं, आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ अच्छे होंगे, पिताजी! अगले महीने मेरा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं थीं, जिसका रिजल्ट परसो क़ो आया था, जिनमे मैंने सभी विषयों में अधिक अंक प्राप्त किये. गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत,कंप्यूटर तथा विज्ञान में तो मैंने विशेष योगयता प्राप्त की थी, पिताजी मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आया हु,जिससे हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्या तथा सभी शिक्षक ने मेरी बहुत प्रशंसा की, मेरे सभी सहपाठियों ने भी मुझे प्रथम आने के लिए बधाई दी, आशा है आप तथा परिवार के सभी सदस्य मेरी इस सफलता पर बहुत प्रसन्न होंगे.
अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ,माताजी को भी मेरे तरफ से चरण स्पर्श कहियेगा.
शेष शुभ.
आपका आज्ञाकारी पुत्र
20 अप्रैल 2020
XYZ
Read more:-
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :- सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :-अपने मोहल्ले के सड़कों की हालत पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें।
*नगर निगम कि पत्र :- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र
*संपादक क़ो पत्र :-समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
*अधिकारी क़ो पत्र :-सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बन्ध मे अधिकारी को पत्र लिख
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनी ऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
*डाकपाल क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए
* डाकपाल क़ो पत्र:- डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र
*डाक विभाग क़ो पत्र :*डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :- दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए।प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखें
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना कीजिए।
*पुलिस अधीक्षक क़ो पत्र :-नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
*बिजली विभाग क़ो पत्र :-बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए
*मुख्यमंत्री क़ो पत्र :-मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर राज्य के भीषण सूखे की स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करें
.