बिजली कि अनियमित आपूर्ति के लिए सांपडक क़ो एक पत्र
उत्तर :-
सेवा में,
संपादक महोदय,
खबर मंत्र
रांची
महोदय,
हम आपके सम्मानित पत्र के माध्यम से अपनी बिजली आपूर्ति सम्बन्धी शिकायतें विद्युत विभाग के अधिकारीयों तक पहुँचाना चाहते हैं। हमारी वार्षिक परीक्षा कुछ ही दिनों मे हैं। हमें अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए दिन-रात एक कर अध्ययन करना पड़ता है,
लगभग एक सप्ताह से हमारे मोहल्ले में बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है। हमारी पढ़ाई-लिखाई का बहुत नुकसान होता है।
इन परिस्थितियों में विद्युत विभाग के अधिकारी से अनुरोध है कि वे इस समस्या पर गम्भीरता से विचार करें और छात्र-हित में बिजली-वितरण को नियमित करने की कृपा करें. ताकि हमारी पढ़ाई मे कोई परेशानी ना हो और परीक्षा मे अच्छे अंको के साथ पास कर सकूँ.
धन्यवाद
भवदीय
XYZ
बोरेया कांके
24 जनवरी, 2014
झारखण्ड
Read more:-
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :- सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :-अपने मोहल्ले के सड़कों की हालत पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें।
*नगर निगम कि पत्र :- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र
*संपादक क़ो पत्र :-समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
*अधिकारी क़ो पत्र :-सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बन्ध मे अधिकारी को पत्र लिख
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनी ऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
*डाकपाल क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए
* डाकपाल क़ो पत्र:- डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र
*डाक विभाग क़ो पत्र :*डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :- दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए।प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखें
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना कीजिए।
*पुलिस अधीक्षक क़ो पत्र :-नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
*बिजली विभाग क़ो पत्र :-बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए
*मुख्यमंत्री क़ो पत्र :-मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर राज्य के भीषण सूखे की स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करें
.