अपने नगर में नियमित जलापूर्ति के लिए जल आपूर्ति निकाय के अध्यक्ष के नाम एक प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर-
सेवा में,
जल आपूर्ति निकाय अध्यक्ष
महोदय राँची नगर निगम,
राँची.
विषयः- नियमित जल आपूर्ति से संबंध मे.
महाशय,
मैं कांके, राँची का निवासी हूँ। इस क्षेत्र में कुएँ तालाब, नदी आदि कुछ नहीं है। और यदि कही कही पर है भी तो उनका जल पीने के काम में नहीं लाया जा सकता, आप जानते ही है कि जल जीवन के लिए कितना आवश्यक है, हमारे क्षेत्र में जल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही, केवल सुबह में ही आधे घंटे के लिए नलों से जल की आपूर्ति की जाती है। इतना कम समय में लोग कैसे जल इकट्ठा करके रख
सकते है, सुबह का समय भी निश्चित नहीं है। कभी छः बजे तो कभी सात
बजे, यह स्थिति केवल हमारे मोहल्ले की ही नहीं बल्कि पूरे शहर की है, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान रहते है, वो कैसे नहा धो कर स्कूल कि और जाये,
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि अति-शीघ्र जलापूर्ति को नियमित किया जाय ताकि लोगों को राहत पहुँचे । आपके इस कार्य के लिए हम शहर वासी आपका सदा आभारी बने रहेगें।
धन्यवाद
दिनांक- 02.05.2021
आपका विश्ववासी
रेहान अंसारी
कांके रांची