अपने प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना करें।
उत्तर-
सेवा में,
प्रधानाचार्य
सत जोसफ विद्यालय,
कांके रांची
विषय:- मासिक शुल्क कम कराने हेतु |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं साकिब अंसारी, बारहवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिताजी की मुर्गी की एक छोटी-सी दुकान है जिससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि परिवार का भरण-पोषण सुचारु रुप से हो सके। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई-लिखाई के बोझ को उठाने में असमर्थ हैं।
मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरे मासिक शुल्क कम करने की कृपा करें जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि अपने आचरण और पठन-पाठन में आपको किसी शिकायत का मौका न दूंगा।
धन्यवाद।
दिनांक-XXXXXX
आपका आज्ञाकारी छात्र
साकिब अंसारी
कक्षा :-बारहवीं
रोल. न :- 165
सेक्शन :- 'अ '
Read More :-
*:- समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
* नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
.
.
Tannu
जवाब देंहटाएं