सुशीर वाद्यॉ से क्या अभिप्राय है? शहनाई को सुशीर वाद्य की उपाधि क्यों दी गई है?
उत्तर :- सुशीर वाद्य का अभिप्राय है सुराख़ वाले वाद्य जिन्हे फूंक मारकर बजाया जाता है,ऐसे सभी छीद्र वाले वाद्य में शहनाई सबसे अधिक मोहक और सुरिली होती है इसीलिए उन्हें सुषिर वाद्यों का शाह कहा जाता है