बिस्मिल्लाह खान का शहनाई की मंगल ध्वनि का नायक क्यों कहा गया है?
उत्तर :-
शहनाई मंगलध्वनि का वाद्य है, भारत में जितने भी शहनाई वादक हुए हैं उनमें बिस्मिल्लाह खान का नाम सबसे ऊपर है उनसे बढ़कर सुरीला शहनाई वादक और कोई नहीं हुआ, इसीलिए उन्हें सहनाई की मंगलध्वनि का नायक कहा गया है.