Type Here to Get Search Results !

संज्ञा किसे कहते हैं और उसके भेद लिखिए, / संज्ञा (noun ) किसे कहते हैं और इसके कितने भेद होते हैं

संज्ञा ( Noun ) किसे कहते हैं और संज्ञा ( Noun ) के कितने भेद होते हैं


 प्रश्न :- संज्ञा ( Noun ) किसे कहते है?

संज्ञा :-

संज्ञा ( noun) उसे कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव या जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा (noun) कहते है।


साधारण शब्दों मे :-- किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण या भाव इत्यादि के नाम को संज्ञा कहते है।


उदहारण :-

 प्राणियों के नाम:-

 मोर, शेर, भेड,  आदि।

वस्तुओ के नाम:-

अनार, किताब, कपी, सेब कुर्सी, आदि।

स्थानों के नाम:- 

नगर, भारत, झारखण्ड,मेरठ आदि

भावों के नाम:-

  बुढ़ापा, मिठास आदि



प्रश्न :- संज्ञा ( noun ) के कितने भेद है?

संज्ञा (noun) के पाँच भेद होते है-

(1) व्यक्तिवाचक (proper noun ) 
(2) जातिवाचक (common noun)
(3) भाववाचक (abstract noun)
(4) समूहवाचक (collective noun)
(5) द्रव्यवाचक (material noun)



1 व्यक्तिवाचक संज्ञा:-

जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान इत्यादि  के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। 


जैसे-

साकिब, कार, क़ुरान, ताजमहल, भारत, आदि.




(2) जातिवाचक संज्ञा :- 

जिस शब्द से किसी जाति के सभी प्राणियों का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे :-

बच्चा, जानवर, नदी, अध्यापक, बाजार, गली, पहाड़, खिड़की, स्कूटर आदि वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं।





(3)भाववाचक संज्ञा :-

भाववाचक संज्ञा उस शब्द को कहते है  शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण, भाव, स्वभाव  का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं। 

जैसे- उत्साह, ईमानदारी, बचपन, आदि । 





(4)समूहवाचक संज्ञा :-

समूहवाचक संज्ञा वह संज्ञा है जिससे किसी समूह या समुदाय का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।


जैसे- व्यक्तियों का समूह- भीड़, जनता, सभा, कक्षा; वस्तुओं का समूह- गुच्छा, मण्डल।





(5)द्रव्यवाचक संज्ञा :-

द्रव्यवाचक संज्ञा वह संज्ञा है जिससे किसी नाप-तौलवाली वस्तु का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।


जैसे :- तेल, पानी, दूध आदि.





.


.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ