काशी में हो रहे कौन से परिवर्तन बिस्मिल्ला ख़ां को व्यथित करते थे?
उत्तर :-
क :- पक्का महाल ( काशी विश्वविद्यालय से लगा इलाका ) से मलाई बर्फ बेचने वालों का वहां से चले जाना.
ख : अब न तो वह देशी घी मिलता है और ना उनसे बने कचोरी जलेबी, यह दोनों चीजें उन्हें बहुत अच्छी लगती थी.
ग :- सांगतियों के लिए गायकों के मन से आदर भाव का न रहना.
घ :- रियाज को ना पूछना.
.