जाति व्यवस्था में परिवर्तन के कारणों का वर्णन कीजिए
जाति व्यवस्था में परिवर्तन के कारण:-
(1): धर्म निरपेक्ष राज्य की स्थापना:-
संविधान के द्वारा धार्मिक जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के सामाजिक समानता और स्वतंत्रता को महत्व दिया गया!
(2):औद्योगीकरण नगरीकरण:-
औद्योगिक विकास से लोगों को अपनी जातीय व्यवसाय को छोड़कर नए व्यवसाय करने के अवसर मिले, नगरीकरण के कारण जातियों की स्थानीय दूरी समाप्त की गई.
(3):शिक्षा का प्रसार:-
शिक्षा के कारण जाति व्यवस्था से जुड़े अंधविश्वास का प्रभाव समाप्त होने लगा.
(4): नए सामाजिक नियम:-
नई सामाजिक नियम के कारण जाति व्यवस्था से जुड़े नियम समाप्त होने लगे.
(5): संयुक्त परिवार का विघटन :-
व्यक्तियों को जीवन के आरंभ से ही जाति के नियमों का पालन करने की शिक्षा मिलना बंद हो गया.
(6): महिला जागरूकता:-
महिलाओं द्वारा उन सभी नियमों का विरोध करना शुरू किया जिनके द्वारा उन्हें परिवार में सभी तरह के अधिकारों से दूर कर दिया गया था.
(7):सुधार आंदोलन:-
जातीय भेदभाव को दूर करने में आर्य समाज रामकृष्ण मिशन और अन्य संगठनों की मुख्य भूमिका रही.
..