डॉ. दासगुप्ता जुलूस में घायल लोगों की देख-रेख तो कर ही रहे थे, उनके फोटो भी उतरवा रहे थे। उन लोगों के फोटो खींचने की क्या वजह हो सकती थी? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर :-
1.सबूत के तौर पर-पुलिस की लाठी द्वारा घायल लोग कोई अपराधी नहीं थे। वे स्वतंत्रता सेनानी व देशभक्त थे। उनके ज़ख्मों के सबूत फोटो के माध्यम से रखना जरूरी था, जो कोर्ट में दिखाने के लिए व ऐतिहासिक दस्तावेज के लिए ज़रूरी था।
2.जुल्मों की दासता-ये फोटो अंग्रेजी शासन के जुल्मों की दासताँ को उजागर करने के लिए खींचे गए होंगे।