Type Here to Get Search Results !

सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें

सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें।



उत्तर-



सेवा में,

नगरपालिका अध्यक्ष

गुमला।


महोदय,

मैं आपका ध्यान इस क्षेत्र की सड़कों की हालत की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। इस क्षेत्र का नाम तो विकास रोड, गुमला है परन्तु यहाँ की सड़कों को देखकर ऐसा नहीं लगता की नाम विकास रोड होना चाहिए । इस क्षेत्र की सड़कों के हृदय पर गहरे गड्ढे हैं।

नित्य ही अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तथा अनेक व्यक्ति मृत्यु की गोद में जा चुके है.

बरसातों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है तथा अनेक दुर्घटनाएँ होती हैं तथा वर्षा ऋतु के बाद इन सड़कों पर गड्ढों की संख्या बढ़ जाती है जिससे वाहन चलाना मृत्यु को निमंत्रण देने से कम नहीं होता।


अतः अध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि सड़कों की मरम्मत कराने की दिशा में कारवाई करें एवं गड्ढों को जल्द से जल्द  भराने का आदेश दें।


भवदीय

दिनांक- XXXXX

साकिब अंसारी 

रांची








..


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ