लेटर राइटिंग ( पत्र लेखन )
नमस्कार, आप इस पेज पर आये, जिसके लिए मै आपको तहे दिल से स्वागत करता हूँ,
इस पर आपको विभिन्न प्रकार के पत्र लेखन ( letters ) देखने क़ो मिलेगा, मुझे पूरा विश्वास है की यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
*1:- सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
* 2:- समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
* 3:- सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बन्ध मे अधिकारी को पत्र लिखें
*4:- अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए
*5:- दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए
*6:- नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
*7:- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र
*9:- बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए
*10:- डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र
*11:- अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनी ऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
*12:- अनियमित डाक वितरण की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए
धन्यवाद
..