प्रश्न 5. अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या उपाय सुझाया है?
उत्तर :-
(i) कबीर का मत: -कबीर का कथन है कि अपनी निंदा करने वाले व्यक्ति को सदैव अपने पास रखना चाहिए। इससे बार-बार अपनी बुराई सुनने का अवसर मिलता है और हम बुराइयों को दूर करने का प्रयास करते हैं। ऐसा बार-बार होने से हमारी सभी बुराइयाँ मिट जाएँगी और हमारा स्वभाव निर्मल हो जाएगा।
(ii) कबीर का सुझाव:- इसके लिए कबीर का सुझाव है कि निंदक व्यक्ति के लिए अपने ही आँगन में रहने के लिए घर बना देना चाहिए। ताकि वह बार-बार हमारे सामने हमारी कमियों को गिनाता रहे
ओर हम उन्हें दूर करते रहें।