Type Here to Get Search Results !

प्रश्न 5. अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या उपाय सुझाया है?

प्रश्न 5. अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या उपाय सुझाया है?

उत्तर :-

(i) कबीर का मत: -कबीर का कथन है कि अपनी निंदा करने वाले व्यक्ति को सदैव अपने पास रखना चाहिए। इससे बार-बार अपनी बुराई सुनने का अवसर मिलता है और हम बुराइयों को दूर करने का प्रयास करते हैं। ऐसा बार-बार होने से हमारी सभी बुराइयाँ मिट जाएँगी और हमारा स्वभाव निर्मल हो जाएगा।

(ii) कबीर का सुझाव:- इसके लिए कबीर का सुझाव है कि निंदक व्यक्ति के लिए अपने ही आँगन में रहने के लिए घर बना देना चाहिए। ताकि वह बार-बार हमारे सामने हमारी कमियों को गिनाता रहे

ओर हम उन्हें दूर करते रहें।









प्रश्न :-3









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ