netaji subhash chandra bose jayanti विशेष,
1:-तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
.
2:- याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और भी गलत के साथ समझौता करना है.
3:-मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना.
4:- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया मुझ में आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ जो पहले मुझ में नहीं था.
.
5:- जीवन में अगर संघर्ष ना रहे, किसी भी भय का सामना ना करना पड़े
तब तक जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है.
🙏🙏🙏🙏🙏