प्रश्न :- सूची प्रबंधन ( inventory management ) क्या है?
उत्तर :-
Inventory :- किसी कंपनी का प्रोडक्ट होता है,जिसमे जब किसी कंपनी द्वारा कोई वस्तु बनाया गया है या फिर बनाया गया वस्तु जो अभी तक बेचा नहीं गया है वैसे वस्तु क़ो इन्वेंटरी कहते है.
इन्वेंटर को तीन भागों में बांटा गया है:-
1-कच्चा माल( Raws material):-
वैसे वस्तु जिसमें कंपनी द्वारा बनाया बनाया जाएगा.
2:-कार्यरत (working process):-
ऐसी प्रोडक्ट जिसे बनाया जाना शुरू कर दिया गया है
3:-अंतिम वस्तु (finished goods ):-
वैसे प्रोडक्ट जो बन के तैयार हो चुका है
ये इन्वेएंट्री कंपनी का आय (income ) का श्रोत होता है, क्योंकि कंपनी इस वस्तु के बेचती है और बेचकर लाभ (profit ) कमाती है, इसीलिए कंपनी इसे प्रबंध ( manage ) करती है जिससे सूची प्रबंधन / इन्वेंटरी मैनेजमेंट कहते हैं.
Read more:-
Nice
जवाब देंहटाएं