विश्व में आदर्श और वास्तविक स्थिति में क्या अंतर दिखाई देता है?
उत्तर :- यह एक आदर्श स्थिति है पर वास्तविकता कुछ और ही है विश्व के अधिकतर लोग सुखी नहीं है जहां एक ओर कुछ लोगों के पास सुख सुविधा है वहीं अन्य लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिलता है, समाज में बड़ी ही विषमताये है सब को सामान का अवसर नहीं मिलता, सबको समाज सुविधाएं नहीं मिलती, विश्व में आदर्श ओर वास्तविक स्थिति में यही अंतर है.
.