कार्ल मार्क्स ने दुनिया को कैसे क्रांतिकारी विचार दिए?
उत्तर :-अलग अलग लोगो के पास अलग अलग धन होने से ही तो समाज में विशेषताएं हैं, किसी के पास कम धन है तो किसी के पास ज्यादा और किसी के पास कुछ भी नहीं, जब संपत्ति का स्वामी समान होगा तब सभी विषयताये मिट जाएंगे, दुनिया को इन क्रांतिकारी विचारों को देने वाला महान व्यक्ति थे, कार्ल मार्क.