कंनंगी के साथ कौन सी कथा जुड़ी है?
उत्तर :-कलंगी तमिल काव्य ग्रन्थ शिल्पाधिकारम की नायिका है, रानी कानपुर मे खो जाने पर राजा ने उसके पति को चोर समझकर मरवा दिया, कंनंगी ने अपना दूसरा नूपुर दिखा कर सिद्ध किया कि उसका पति चोर नहीं था, वही क्रोध का भाव इस मूर्ति से प्रकट हो रहा है