कपालेश्वर मंदिर के बारे में गाइड ने क्या बताया?
उत्तर :- कपालेश्वर मंदिर के बारे में गाइड ने बताया की :- कपालेश्वर मंदिर प्रसिद्ध शिव मंदिर है,इसके गोपुरम बहुत ऊंचे हैं,गोपुरम एक प्रकार के मंदिर के मुख्य द्वार का दूसरा नाम है, कपालेश्वर मंदिर के तीनो ओर प्रवेश द्वार है, इस मंदिर मे उत्कृष्ट कोटि की शिल्पकला के नमूने देखने को मिली है, इसी मंदिर के आसपास कहीं प्रसिद्ध कवि तिरुवल्लूवर रहते थे.
.