एकवचन बहुवचन की परिभाषा
नमस्कार,
आज हम सब हिंदी व्याकरण के कुछ टॉपिक पढ़ने वाले है :-
*एकवचन की परिभाषा लिखिए एवं सदा एकवचन रहने वाले दस शब्द बताएं?
*बहुवचन की परिभाषा लिखिए तथा सदा बहुवचन रहने वाले 10 शब्द लिखिए?
*बहुवचन प्रतीत होने वाले शब्द का उल्लेख कीजिए?
प्रश्न :- एकवचन की परिभाषा लिखिए एवं सदा एकवचन रहने वाले दस शब्द बताएं?
उत्तर :- शब्द के जिस रुप से किसी संज्ञा या सर्वनाम के केवल एक होने का बोध होता है उसे एक वचन कहते हैं.
सदा एकवचन रहने वाले शब्द:-
*आग,* जनता *वर्षा * सोना * लोहा * पानी आदि
प्रश्न :- बहुवचन की परिभाषा लिखिए तथा सदा बहुवचन रहने वाले 10 शब्द लिखिए?
उत्तर :- शब्द के जिस रूप से एक से अधिक वस्तु,प्राणी अथवा पदार्थ का बोध होता है उसमें बहुवचन कहते हैं
सदा बहुवचन रहने वाले शब्द :-
* आंसू *प्राण *बाल *लोग * हस्ताक्षर आदि.
प्रश्न:- बहुवचन प्रतीत होने वाले शब्द का उल्लेख कीजिए?
उत्तर :- किन्हीं विशेष परिस्थितियों में कभी कभी किसी को आदर देने के लिए अथवा शिष्टाचार अनेक एक वचन शब्दों का प्रयोग बहुवचन के सामान पड़ता है.
जैसे :- सरदार पटेल भारत की एक लौह पुरुष थे.