शहनाई की दुनिया में डुमरांव को क्यों याद किया जाता था?
उत्तर :-
शहनाई की दुनिया में डुमरांव को निम्नलिखित कारणों से याद किया जाता था:-
क :- डुमरा विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की जन्मभूमि है|
ख :- शहनाई बजाने में जिस रीड का प्रयोग होता है वह मुख्य डुमराव के सोन नदी के किनारे पाई जाती है. यह रीड नरकट एक प्रकार की घास से बनाई जाती है.
ग :-इस समय डुमराव के कारण ही शहनाई जैसे वाद्य बजता है इस प्रकार दोनों में गहरा रिश्ता है.