Type Here to Get Search Results !

अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए Hindi में, अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करो

वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction):-

जैसा की नाम से है पता चल रहा हैं की किसी भी बक्या को शुद्ध रूप में लिखना है वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction) कहलाता है.


वाक्य को शुद्ध करने के लिए हमें निम्न बाते  देखना होता है:-

(1)- इसमें व्याकरण सही हो (व्याकरण में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की शुद्ध होना चाहिए ),

 (2)-वाक्यों के विभिन्न अंग यथास्थान होना चाहिए।

 (3)- साथ ही विराम-चिह्नों का भी उचित जगहों पर प्रयोग होना चाहिए।


कुछ उदहारण :-

अशुद्ध :- परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए.
शुद्ध :- परीक्षा की प्रणाली बदलनी  चाहिए.


अशुद्ध :- हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया। 
शुद्ध :-हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दी गयी.


अशुद्ध :- उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। 
शुद्ध :-उसने अनेक प्रकार की विद्याएँ सीखीं।


अशुद्ध :- मेरे आँसू से रूमाल भींग गया। 
शुद्ध :- मेरे आँसुओं से रूमाल भींग गया।


अशुद्ध :- मैंने नहीं जाना। 
शुद्ध :-मुझे नहीं जाना।



हिंदी व्याकरण के अन्य प्रश्न



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ