द्विवेदी जी ने कीन्हे विक्षिप्त और गृहग्रस्त कहा है?
उत्तर :-
द्विवेदी जी ने स्त्री शिक्षा के कारण विरोधयों और पुराणपंथीयो को विक्षिप्त तथा गृहग्रस्त कहा ऐसे लोग आधुनिक युग में रहकर भी दकियासीबातों से चिपके हुए हैं वे नारी को पढ़ाने लिखाने के विरोधी हैं इस प्रकार वे उन पर मनमाना हुक्म चलाना चाहते हैं.