Type Here to Get Search Results !

लाभ हानि नियोजन खाते का प्रारूप,लाभ हानि खाता की विशेषता

लाभ हानि नियोजन खाते का प्रारूप,लाभ हानि खाता की विशेषता




प्रश्न :- लाभ और हानि खाता क्या है?


 जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस खाते में लाभ और हानि को दर्शाया जाता है, लाभ हानि खाता वह  खाता है जो किसी व्यसाय / कंपनी द्वारा वर्ष के अंत में अपने कंपनियां /व्यवसाय की शुद्ध लाभ ( net profit ) और शुद्ध हानि (net loss) क़ो निकलने के लिए तैयार किया जाता है, लाभ-हानि ( profit and loss) खाता कहलाता है,

 इस अकाउंट में दो पक्ष होते हैं जिनमें पहला है डेबिट और दूसरा क्रेडिट, डेबिट पक्ष में अप्रत्यक्ष हानि ( indirect loss )  तथा क्रेडिट पक्ष में अप्रत्यक्ष लाभ ( indirect profit )  क़ो दर्शाया जाता है, इस  खाता को व्यापार खाता (trading account)  बनाने के बाद और आर्थिक चिठ्ठा ( balance sheet )  बनाने से पहले तैयार किया जाता है जब यह खाता में संपूर्ण एंट्री हो जाती है तो उसके बाद यह देखा जाता है की कौन सा पक्ष कम या ज्यादा है,


अगर डेबिट पक्ष  क्रेडिट से अधिक हो तो शुद्ध हानि तथा क्रेडिट पक्ष डेबिट से अधिक हो तो शुद्ध लाभ  ज्ञात होता है, जब शुद्ध लाभ और शुद्ध हानि  की ज्ञात हो जाता है तो इस लाभ या हानि को आर्थिक चिट्ठा में दर्शाया जाता है.



 प्रश्न :-लाभ हानि खाता के विशेषता:-

* इसमें देवीट पक्ष मे अप्रत्यक्ष हानि को दर्शाया जाता है

 *इसमें क्रेडिट पक्ष मे अप्रत्यक्ष लाभ क़ो दर्शाया जाता है. *इसमें शुद्ध लाभ या  हानि  ज्ञात होती है.

*इसे आर्थिक चिठा से पहले बनाया  जाता है

* तथा व्यापारी  खाता के बाद.





READ MORE:-

*fundamental of investment के प्रश्न और उत्तर
 *financial management के प्रश्न और उत्तर 




.




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ