प्रश्न 1:- सेनानी ना होते हुए भी चश्मे लोग को कैप्टन क्यों कहते थे?
उत्तर :-
लोग चश्मे वाले को कैप्टन चश्मे कहकर पुकारते थे, वह एक देश भक्त था" उसी नेता जी का चेहरा बिना चश्मे के अच्छा नहीं लगता था अतः वह उस पर चश्मा लगा देता था. यद्यपि वह सेनानी नहीं था पर भी लोग उसे कैप्टन कहते थे ऐसा मजाक उड़ाने की दृष्टि से कहते थे वह वैसे यह बात रहस्य ही बनी रही कि लोग उसे कैप्टन क्यों कहते थे, पानवाला भी इसके बारे में कोई बात करने को तैयार ना था.
क्लास -10 हिंदी ( नेताजी का चश्मा ) का पूरा नोट देखने के लिए क्लिक करें.
.
.