Type Here to Get Search Results !

समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए

 प्रश्न  :- भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट करते हुए  दैनिक जागरण समाचारपत्र के सम्पादक के नाम एक पत्र लिखें।



उत्तर :-


सेवा में,

सम्पादक,

दैनिक जागरण  ,

कोकर, राँची।


महोदय,

आपके पत्र के माध्यम से मैं मुख्यमन्त्री महोदय का ध्यान कार्यालयों में बढ़ते भ्रष्टाचार की ओर आकृष्ट करना चाहता  हूँ।


पिछले दिनों मुझे कई कार्यालयों में जाने का अवसर मिला। सरकार का हर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोई विभाग ऐसा नहीं है, जहाँ बिना लेन-देन के कोई काम कराया जा सके। अधिकारी तथा कर्मचारी खुले आम रिश्वत की माँग करते हैं। आज तो हाल यह है कि उचित काम कराने के लिए भी घूस दिये बिना काम नहीं चलता। छात्रों को जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।


अत:  मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह  भ्रष्टाचारियों की

लगाम कसे, अन्यथा ये राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे।


भवदीय

दिनांक :-  11 सितम्बर , 2020

साकिब अंसारी 

बोरेया कांके , झारखण्ड









..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ