प्रश्न :- अपने मुहल्ले की सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें।.
उत्तर :-
सेवा में,
दिनांक-15.02.2020
स्वास्थ्य अधिकारी
रांची नगर निगम,
विषय- मुहल्ले की सफाई कराने हेतु प्रार्थना-पत्र ।
महाशय,
हम आपका ध्यान मुहल्ले की सफाई संबंधी दुरव्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि हमारे मुहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई कर्मचारी लगभग दस दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। घरों की सफाई करने वाले कर्मचारियों ने भी मुहल्ले में जगह जगह पर गंदगी फैला रखे है |
आज स्थिति यह है कि मुहल्ले का वातावरण अत्यंत दूषित तथा दुर्गंधमय हो गया है। मुहल्ले से गुजरते समय नाक बंद कर लेनी पड़ती है। चारों ओर मक्खियों की भिनभिनाहट ही सुनाई देती है । नालियों की सफाई न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप इस सीमा तक बढ़ गया है कि दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गयी है।
वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है। यथासमय मुहल्ले की सफाई न होने पर मुहल्ले की दुरव्यवस्था का अनुमान लगाना कठिन है।
महोदय से आग्रह है कि जल्द से जल्द हमारे मुहल्ले का निरीक्षण करें तथा सफाई का नियमित प्रबंध करें। आपकी ओर से उचित कार्यवाही के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
प्रार्थी
मुहल्लेवासी
वार्ड सं0 19 रांची
Read More :-
.
.