संज्ञा किसे कहते है?
संज्ञा :-
संज्ञा उसे कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव या जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते है।
साधारण शब्दों मे :-- किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण या भाव इत्यादि के नाम को संज्ञा कहते है।
उदहारण :-
प्राणियों के नाम:-
मोर, शेर, भेड, आदि।
वस्तुओ के नाम:-
अनार, किताब, कपी, सेब कुर्सी, आदि।
स्थानों के नाम:-
नगर, भारत, झारखण्ड,मेरठ आदि
भावों के नाम:-
बुढ़ापा, मिठास आदि