प्रश्न :-प्रधानाध्यापक के पास विद्यालय-शुल्क माफ करने के लिये आवेदन लिखें।
अथवा,
प्रधानाध्यापक के पास आर्थिक सहायता के लिए एक आवेदन-पत्र लिखें।
उत्तर :-
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
संत.जोसफ स्कूल,कांके रांची,
विषय :- विद्यालय-शुल्क माफ करने एवं आर्थिक सहायता हेतु आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का 12th कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपके विद्यालय में वर्ग एक से पढ़ता आ रहा हूँ तथा हर वर्ष अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्तकरता रहा हूँ।
इन दिनों मेरे पिता के बीमार हो जाने के कारण मेरे घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। घर में मेरे दादा जी पहले से ही बीमार चल रहे हैं। स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि मेरे पास किताबें खरीदने तक के पैसे भी नहीं हैं। मेरे पिता एकमात्र कमानेवाले व्यक्ति
हैं जो चौकीदार का कार्य करते हैं। एक तो उनका वेतन बहुत कम है और बीमारी के कारण घर पर अतिरिक्त बोझ आ पड़ा है।
मैं अपने अध्ययन को जारी रखना चाहता हूँ पर गरीबी के कारण यह संभव प्रतीत नहीं होता।
अत आपसे सादर अनुरोध है कि मेरा विद्यालय-शुल्क माफ करने की कृपा करें।साथ ही मुझे
दीन छात्र कोष से 500 रुपयों की मदद दी जाये। इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
साकिब अंसारी
तिथि-09.1.2021
वर्ग-XII
Read More :-
.
.