नियमित रूप से डाक न मिल पाने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के डाकपाल को पत्र लिखें।
अथवा,
डाकिये की अनियमितता और लापरवाही की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के डाकपाल को पत्र लिखें।
उत्तर-
सेवा में,
डाकपाल महोदय,
मुख्य डाकघर, राँची।
मान्यवर,
निवेदन है कि हमारे क्षेत्र का डाकिया अपने कार्य के प्रति अत्यधिक लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है। वह हमारे पत्र घर के बाहर फेंककर चला जाता है, जिससे हमारे आवश्यक पत्र खो जाते हैं। यद्यपि अधिकांश घरों के द्वार पर पत्र-पेटिका लगी हैं, पर वह उनमें पत्र नहीं डालता। प्रार्थना करने पर वह हमारी बात पर ध्यान नहीं देता।
कभी-कभी तो वह सप्ताह में केवल एक-दो बार ही डाक बाँटने आता है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उसे चेतावनी देते हुए कार्य के प्रति सजग रहने को कहें। आपकी इस कृपा के लिए हम सदैव आभारी बना रहेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
दिनांक-2 जवनरी, 2021
साकिब अंसारी
चौक, राँची।
अन्य पत्र :-
*:- समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
* नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
.
.
Dank vitran aniyamitata ke karan aapko jo hani hui ushke sambandh me Adhhichak dank vibhagon ko ek shikayat patra
जवाब देंहटाएंथोड़ा इंतिजार करें,जल्द ही आपका जवाब मिल जाएगा, धन्यवाद
हटाएंआपने जिस पत्र का उत्तर मांगे थे उसका उत्तर उपलब्ध करा दिया गया है.अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर और फॉलो जरूर करें, धन्यवाद
हटाएंThanks
जवाब देंहटाएं