प्रश्न :- तद्भव और तत्सम शब्दों में क्या अंतर है?
उत्तर :-
तत्सम शब्दों :- ये वे शब्द है जिनका मूल संस्कृत में है किंतु मध्ययुगीन अनेक भाषाओं से प्रभावित होकर यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने लगे हैं अर्थात संस्कृत के वे विकृत शब्द जो मामूली परिवर्तनों के साथ हिंदी में बोले जाते हैं तद्भव शब्द कहलाते है,
तत्सम:-
तत्सम शब्द का अर्थ है तत + सम अर्थात उसके समान है जो संस्कृत के शब्द बिना रूप परिवर्तन के हिंदी में प्रयुक्त हो गए हैं, उन्हें तत्सम शब्द कहा जाता है.
अतः इसे इस प्रकार भी समझा जा सकता है कि संस्कृत, देवनागरी, लिपि है और यह माना जाता है कि हिंदी का जन्म संस्कृत से ही हुआ है अतःयहाँ तत्सम शब्द का अर्थ हो जाता है.जैसे :- ह्रदय, स्नेह, इत्यादि.
..