Type Here to Get Search Results !

CBSE Notes for Class 12 Accountancy | redemption of debentures

Redemption of debentures journal entries class 12 | class 12 accountancy book | accountancy class 12


नमस्कार, 
  आज मैं  क्लास -12  के  लिए  अकाउंट  बुक  से  एक  चैप्टर   के  बारे  मे  बताने  जा  रह  हु ,  इस  चैप्टर  का  नाम  है “ ऋण पत्रों का शोधन “( redemption of debenture ), 




इस पोस्ट पर हम एक मुस्त विधि  lumb sump method) के   फॉर्मेट (formats ) बताने  जा  रहा  हूं ,  


ये  फॉर्मेट  को  आप  अच्छी  तरह से  याद  कर  ले , क्योंकि  इस  चैप्टर  मे  जब  भी  आप  क्वेश्चन  बनाओगे  तो  ये  फॉर्मेट  काफ़ी  अधिक  काम  आएगा क्योंकि  इसी फॉर्मेट   से  सारा  क्वेश्चन  बनाने  वाला  हैँ, 


एकमुस्त  विधि  ( Lumb sum debenture method ) :-

एकमुस्त  विधि  ( Lumb sum debenture method ) वह विधि है जिसके अंतर्गत एक कम्पनी ऋण की कुल राशि का भुकतान ऋणपत्रधारक  को एकमुस्त मे करती, 


इस विधि के अंतर्गत ऋण पत्र का भुगतान लाभ एवं पूंजी मे से किया जा सकता है  | ऋण पत्रों की शोधन सम मूल्य  या  अधि मूल्य पर हो सकता है,

 ( It is the method under which a company pays the total amount of loan to the debenture holder in one go, under this method, the payment of debt letter can be made out of profit and capital. The redemption of debt papers can be done at par or at premium.)



JOURNAL ENTRY

1:   शोधन किये जाने वाले ऋण पत्र का  अंतिम
( on investment made @₹ 15 % of the face value of debenture to be redeemed )


Debenture redemption investment  a/c........... Dr


To Bank a/c........... cr

( Being  investment made )



2..निवेश के नकदीकरण पर( on cashment of investment )


Bank a/ c ............. .Dr


To Debenture redemption investment a/c.........cr


To interest a/c.......... .Cr

( Being on cashment of investment )


3:  drr के लिए लाभ के हस्तांतरण परon transfer of profit to drr )


Surp lus of statement of profit and loss a/c........... .dr


To DRR a/c    ......... .Cr
   

  .
( Being DRR created )



4.सम मूल्य पर ऋण पत्र को शोधन करने पर On refinance of letter of credit at par-


Debenture a/ c........... .Dr
To Bank A/c   ...... .cr

( Being amount of debenture paid )

5: ऋण पत्रों को प्रीमियम पर शोधन :Remittance of premiums to loan letters


.Debenture a/c......... .Dr
premium on redemption a/c......... dr


To Debenture holder a/c......... .Cr


6 : जब सभी देबेन्टर  का शोधन हो जाये तो DRR a/c को बंद करने के लिए (To turn off DRR a / c when all debenters are rectified)


DRR a/ c............. .Dr
To general reserve a/c........ cr

( being DRR a/c closed )



Visit this:-






आशा करता हु की आप को यह पोस्ट पसंद आयी होंगी ,साथ ही अच्छी तरह समझ आयी होंगी ,अगर कोई परेशानी हुई होंगी तो हमें कमैंट्स करें ,ताकि मैं आपकी परेशानी को दूर कर सकूँ ,

और हमारे वेबसाइट ANSARISE को सब्सक्राइब कर ,शेयर कर ,ताकि मैं मोटीवेट ,और आपके लिए ढेर सारे पोस्ट ले कर आयु , धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ