importance of trees in hindi, || वृक्ष का महत्व हिंदी निबंध, || important of tree
मैं साकिब, हमारे वेबसाइट ansarise मे आने के लिए धन्यवाद, आज मैं आप के लिए 2 एस्से कर आया हूं,
पोस्ट के अंतिम मे आप के लिए वोट होने वाला है, इसलिए आप अंतिम तक बने रहे ,
1st essay :-
important of tree ( पेड़ के महत्व ) :-
वृक्ष हमारे जीवन के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है वृक्ष के द्वारा ही मनुष्य सांस ले सकते हैं,
वृक्ष जो कि हमारे वायुमंडल के वायु स्तर को बनाए रखने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि वृक्ष ऑक्सीजन को छोड़ती है और कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करती है,
अतः वायुमंडल को संतुलित बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बराबर होनी चाहिए, इसी प्रकार वृक्ष हमारे वायुमंडल को संतुलित बनाए रखती है,
वृक्ष के द्वारा ही औषधियां बनाई जाती है औषधियों के द्वारा मनुष्य को सुरक्षित रखा जाता है और कितने सारे मनुष्य को जीवन दान दिया जाता है, साथ ही इन औषधियों से भयंकर से भयंकर रोग भी ठीक हो जाती है,
और वृक्ष के द्वारा ही हमें भिन्न-भिन्न तरह के फल मिलता हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण है, यह हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखता है और विभिन्न रोगों से लड़ने में काफी अधिक मददगार होती है,
वृक्ष बहुत सारे पशुओं के चारे के रूप में काम आते हैं और घरेलू ईंधन के रूप में भी काम आते हैं, ईंधन के रूप से इंधन तो प्राप्त होता ही है साथ ही घरेलू सजावट के रूप में भी काम आता है
और वृक्ष फर्नीचर के रूप में भी काम आता है और वृक्ष से लोग घर बनाते है और इन्हीं घरों पर लोग रहते हैं, वृक्ष से कागज भी बनाए जाते हैं ,
वृक्ष से घरों के छोटे-मोटे सजावट में भी बहुत सारे काम आते हैं, वृक्ष से ही घरों के बर्तन भी बनाए जाते हैं, यह बादलों को अपनी और आकर्षित करता है, और वृक्ष बाढ़ को भी नियंत्रित करता है
क्योंकि यह मिट्टी को जकड़ कर रखता है, जिसे बाढ़ आने की संभावना कम हो जाती है, वृक्ष मिट्टी कटाव को भी नियंत्रित रखती है,
वृक्ष में ही दूसरे पक्षियों को सहारा मिलता है जिसमें वह अपना निवास स्थान बनाते हैं, वृक्ष पर पशु भी रहते हैं और उन्हीं फलों को खाते भी है,, और बढ़ती गर्मी के दिनों में राहगीरों को वृक्ष से छाया प्रदान होती है,
वृक्ष के बारे में जितना भी तारीफ किया जाए कम ही पड़ जाता है फिर भी लोग वृक्ष को क्यों काटते हैं, हां पर कुछ ऐसे व्यक्ती है जो वृक्ष को पूजा करते हैं, लेकिन अधिक लोग वृक्ष को काटते हैं,
यदि सभी मनुष्य वृक्ष को पूजा करने लगे और वृक्ष को काटना बंद कर दे तो एक दिन ऐसा आएगा कि सारा धरती हरियाली हो जाएगा और वायु प्रदूषण भी स्वस्थ हो जाएगा ,
अतः कुल मिलाकर यह कहा जाए कि मनुष्य को यह शिक्षा ग्रहण करना चाहिए कि जहा तक हो सके वृक्ष को कम काटे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रयास करें, क्योंकि पेड़ ही हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अंग है
(( शिक्षा :- पेड़ बचाओ, जीवन पाओ ))
साकिब ( ansarise )
(((( आपकी राय ))))
Q..क्या पेड़ ( tree) बचाना चाहिए?
Yes
No
2nd essay :-
raksha bandhan essay :-
रक्षाबंधन हिंदुओं का त्यौहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है, यह त्यौहार पूरे भारत भर में जोर-शोर से मनाया जाता है, यह त्यौहार राखी बांधने के त्यौहार है,यह त्यौहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है जिसमें बहनें अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधती है, और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है,
और भाइयों भी अपने बहनों की रक्षा के लिए आशीर्वाद देता है,
यह त्यौहार का मुख्य उद्देश्य बहन अपने भाइयों के हाथों में रखी बांधना और आपस में एक दूसरे के बीच मतभेद को दूर करना और लंबी उम्र की कामना कर और एक दूसरे की सुरक्षा करने का त्यौहार है,
यह रखी रेशम की डोर से लेकर सोने से बनाई जाती है, साथ ही इस त्यौहार में घरों के बाहर सजावट की जातीहै,
घरों की रंगाई पुताई भी की जाती है और घर मे राम और सीता की चित्र चिपकाइ जाती है,
और रक्षाबंधन के त्यौहार में घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, और इस पकवान को हम सब मिलकर एक साथ खाते और खिलाते हैं,
साथ ही बहने वृक्ष को भी राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है, वृक्ष पर राखी बांधने का मुख्य उद्देश्य है कि उसकी रक्षा करना,
क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अंग में से एक है,
इस त्योहार पर जब महिलाएं घर से बाहर निकलती है तो उन से किराया नहीं दिया जाता,
अतः इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य होता है कि भाई बहन एक दूसरे के साथ हमेशा बना रहे और आपस में एक दूसरे की रक्षा करें,
(((( आपकी राय ))))
Q..क्या भाई अपनी बहन की रक्षा करता है ?
Ans:- Yes
No
READ MORE:-
Mean formula
मादा जनन तंत्र क्या है पूरी जानकारी
आशा करता हु की आप को यह पोस्ट पसंद आयी होंगी ,साथ ही अच्छी तरह समझ आयी होंगी ,अगर कोई परेशानी हुई होंगी तो हमें कमैंट्स करें ,ताकि मैं आपकी परेशानी को दूर कर सकूँ ,
और हमारे वेबसाइट ANSARISE को सब्सक्राइब कर ,शेयर कर ,ताकि मैं मोटीवेट ,और आपके लिए ढेर सारे पोस्ट ले कर आयु , धन्यवाद
