पर्सनल लोन की जानकारी हिंदी में, personal loan rate of interest
नमस्कार.
आज हम निम्न जानकारी प्राप्त करने वाले है :-
*व्यक्तिगत ऋण क्या है।
*व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर क्या है।
*व्यक्तिगत ऋण का भुगतान।
*पर्सनल लोन कितना मिल सकता है।
*पर्सनल लोन कौन ले सकता है।
*पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें।
*पर्सनल लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
व्यक्तिगत ऋण ( personal loan) क्या है :--
ये वे लोन होते है जिसे कि छोटी मोटी खर्चो के लिए जाते है, जैसे कि शादी के खर्च के लिए, , घूमने- फिरने के लिए, आदि के लिए लिए जाते है .
इस लोन को आपात-कालीन स्थिति में ही लेना चहिये। क्योंकि इसमे इंटरेस्ट रेट काफि अधिक होती है . और साथ ही रिस्क भी होता है।
व्यक्तिगत ऋण का ब्याज दर ( interest rate of personal loan ) :-
इसमे बाकी लोन के तुलना में अधिक होता है,
व्यक्तिगत ऋण का भुकतान ( री पेमेंट) :-
री पेमेंट करना काफी आसान होता है, इसमे कोई ज्यादा परेशानी नही होता है। इसमे रिपीमेंट करने के लिए 1 से 5 साल तक अपने हिसाब या सुविधा के अनुसार दे सकते हैं।
व्यक्तिगत ऋण पर कितना राशि मिलता है ( How much amount to get on personal loan ):-
पर्सनल लोन मे जब भी कोई ऋण ले रहा हो उसे कम से कम 20,000 और अधिक से अधिक 2,00,000 तक मिल सकता है।
व्यक्तिगत ऋण कौन ले सकता है ( Who can take personal loan) :-
नौकरी वाले के लिए :-
इलेजीबलिटी :-
काम से कम 21 साल औऱ अधिक से अधिक 58 साल तक वालो क़ो ही ऋण मिल सकता है।
एक्सपीरियंस :-
इसमें आप जहा जॉब कर रहे हो वहा का कम से कम एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
स्वयं कर्मचारी ( self employees ):-
इलेजीबलिटी:-
काम से कम 25 साल और अधिक से अधिक 65 साल का होना चाहिए।
एक्सपेरिएंस
3 साल का अपने बिज़नेस में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
दस्तावेज ( Documents ):-
अगर आप सेल्फ एम्प्लॉइस हो :-
Current account statement of last one years.
Saving account statement of last six months
Business and residence ownership proof
Last two year itr
Bank statement
नौकरी वालों के लिए :-
job continuity proof any one
1: current employment certificate.
2.Current job appointment letter.
3.Experience certificate of previous job.
Income proof
1:- last 3 months salary's slip.
2. Six months bank statement.
पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें
(How to apply personal loan):-
लोन एप्लीकेशन फॉर्म क़ो भरना होगा।
उस फॉर्म के साथ साथ डॉक्यूमेंट क़ो लगा के ज़मा करना होगा।
ऋण की मंजूरी (Sanctioning of loan)
जैसे ही सारा काम होने के बाद अनितम मे अग्रीमेंट सिग्नेचर करना होगा, और इसे करते ही लोन बैंक मे आ जायेगा।
धन्यवाद