प्रश्न :- टाइम वैल्यू ऑफ मनी क्या है?
उत्तर :-
टाइम वैल्यू ऑफ़ मनी का अर्थ यह होता है कि मनी का वैल्यू समय के आधार पर परिवर्तन होता रहता है इसमें जब किसी वस्तु कि वर्तमान में मूल्य ₹100 है और 10 वर्ष के बाद उसी वस्तु का मूल्य कम या ज्यादा हो जाये, उसे टाइम वैल्यू ऑफ़ मनी कहते है.
उदाहरण के लिए:-
मान लिया जाये कि कोई व्यक्ति वर्तमान में ₹100 देकर 5 किलो चावल खरीदता है
फिर वही व्यक्ति 10 वर्ष बाद जब ₹100 क्या वही चावल खरीदने जाएगा तो,उसे 5 किलो चावल नहीं मिलेगा बल्कि उसे 5 किलो से कम चावल मिलेगा,क्योंकि मनी का वैल्यू समय के साथ परिवर्तन हो चुका है इसे ही ' टाइम वैल्यू ऑफ़ मनी ' कहते हैं.
कंपाउंडिंग और डिस्काउंट क्या है
उत्तर :-
Compounding :- कंपाउंडिंग वह है जब किसी मनी का वर्तमान में वैल्यू जितना है वही मनी को फ्यूचर में देखे तो उसमे कुछ इंटरेस्ट जुड़ जाता है और उसका वैल्यू मे परिवर्तन होकर अधिक हो जाता है कंपाउंडिंग कहलाता है.
अर्थात,
वर्तमान में निवेश किया गया मनी का वैल्यू फ्यूचर में क्या होगा यह ज्ञात करना ही कंपाउंडिंग कहलाता जाता है.
इसे निकलने के लिए निम्न फार्मूला का उपयोग किया जाता है :-
[ Fv = pv ( 1+r/100)^n ]
Fv = future value.
Pv= present value.
r= rate
n= no of years.
Discounting :-
फ्यूचर वैल्यू से वर्तमान वैल्यू निकलना ही डिस्काउंटिंग कहलाता है.
मेरे पास फ्यूचर में ₹110 आने वाले हैं और मार्केट वैल्यू 10% है तो वर्तमान वैल्यू निकालने के लिए फ्यूचर वैल्यू मे काम करना होता है जिसे डिस्काउंटिंग कहते हैं.
इसे निकलने के लिए निम्न फार्मूला का उपयोग किया जाता है :-
[ Pv = Fv { 1/ ( 1+r/100) } ^n ]
Fv = future value.
Pv= present value.
r= rate
n= no of years.
रिस्क एंड रिटर्न्स इन फाइनेंसियल मैनेजमेंट
.जोखिम ( risk):-
जब भी हम कहीं पर अपना धन ( money ) का निवेश ( invest ) करना चाहते हैं पर भविष्य में वह हानि ( loss ) होने कि संभावना है तो उसे जोखिम (risk ) कहते है.
वापसी ( return):-
जब भी हम किसी स्थान पर अपना नकद ( कैश ) क़ो निवेश (invest) करते है, उस निवेश किये हु पैसे क़ो प्रिंसिपल मनी कहते है, और कुछ समय के बाद प्रिंसिपल मनी के साथ साथ व्याज ( interest ) भी मिलता है, तो इसी ब्याज मनी क़ो वापस ( return ) मनी कहते है.
धन्यवाद