fundamentals of investment b.com (hons pdf) notes
नमस्कार,
आज आपको इस पोस्ट पर निम्न जानकारी प्राप्त होने वाली है :-
इन्वेस्टर प्रोटेक्शन क्या है?
उत्तर :-
1-इन्वेस्टर क़ो हमेशा खुश रहना चाहिए.
2-इन्वेस्टर, कैपिटल मार्केट के रीड कि हड्डी होते है.
3-इन्वेस्टर क़ो हमेशा सेफ और सिक्योर रहना चाहिए.
4-इन्वेस्टर क़ो हमेशा एजुकेशन और प्रोरेक्शन देना चाहिए.
5-इन्वेस्टर क़ो सर्टिफिकेट मिलना चाहिए.
6-इन्वेस्टर क़ो यह जानना जरुरी है कि कंपनी किस अवस्था मे है.
7-इन्वेस्टर क़ो हमेशा एनुअल रिपोर्ट मिलना चहिये.
8-फिस और अन्य शुल्क का अकलन करना.
सेबी ( SEBI) क्या है?
उत्तर :-
सेबी ( SEBI) का पूरा नाम security exchange board of india है और हिंदी मे भारतीय सुरक्षा विनिमय बोर्ड कहते है,. इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1988 में हुआ था,सेबी की स्थापना के बाद 30 जनवरी 1992 को भारत सरकार ने संसद में एक अध्यादेश के माध्यम से सेबी को एक संवैधानिक दर्जा दिया,
सेबी कि मुख्यालय मुंबई मे है और साथ ही इसकी क्षेत्रीय कार्यालय है जो कि दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में स्थित है.
सेबी मे नौ सदस्य होते है, जिनमे से एक सदस्य अध्यक्ष होता है और केंद्रीय वित्त मंत्रालय से दो सदस्य, भारतीय रिज़र्व बैंक से एक सदस्य, और अन्य पांच भारत सरकार द्वारा नियुक्तकि जाती है जिनमे से तीन सदस्य पूर्णकालीन होते है.
किसका कार्य यह होता है कि हमारे स्टॉक एक्सचेंज को कंट्रोल करना, उसकी निगरानी करना, और धोखाधड़ी का पकड़ना, आदि.
सेबी कि भूमिका निम्नलिखित है :-
उत्तर :-
1- सेबी का कार्य है कि स्टॉक एक्सचेंज को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाना है.
2- सेबी की भूमिका है कि डीलरों और ब्रोकरों को लाइसेंस देना जो कि पूंजी बाजार का हिस्सा है.
3- इसकी भूमिका यह भी है कि यह धोखाधड़ी के घटना को रोकना और उसे अंजाम देना.
4- सेबी में जो भी निवेश किया है उसका जोखिम को कम करना.
5- कंपनी अकाउंट के बेहतरीन एकाउंटिंग के लिए आईसीएआई ( ICAI ) के साथ अच्छे संबंध बनाने का अधिकार देता है.
निवेशक ( investor ) किसे कहते है?
उत्तर :- निवेशक ( investor ) उस व्यक्ति या किसी संस्था को कहते हैं जो अपना पैसा को किसी योजना ( scheme ) में निवेश करता है,इसमें जो व्यक्ति जिस चीज का निवेश करता है उसे निवेश ( invest ) कहते है और जो व्यक्ति निवेश करता है उसे निवेशक ( investor ) कहते हैं.
निवेशक ( investor ) कई प्रकार के होते हैं,व्यक्तिगत निवेश (personal investment) ,सामाजिक निवेश (social investment) आदि.
.निवेश ( investment ) क्या है?
उत्तर :-
निवेश उसे कहते है जब किसी व्यक्ति के अपने इनकम से बचत कि हुई पूंजी क़ो किसी ऐसे जगह लगाना,या इन्वेस्ट करना जहा से उसे एक निश्चित समय के बाद उसकी बचत पूंजी बढ़ जाये, तो उसे निवेश कहते है,
उदहारण :- मान लिया जाये कि कोई व्यक्ति A, जिसका बचत इनकम 1000 है, और वो इस इनकम क़ो किसी कंपनी के क़ो एक वर्ष और 10% दर (rate ) के साथ दे देता है, फिर 1 वर्ष बाद उसे 1100 मिलता है, अर्थात यह कहा जाये कि A अपनी बचत इनकम क़ो ऐसे जगह लगाया है जहाँ से उसे अपने इनकम से कुछ अधिक इनकम मिलता है, इन्वेस्टमेंट कहलाता है.
निवेश के प्रकार ( types of investment ),?
उत्तर :-
निवेश के मुख्य निम्न प्रकार है :-
1- म्यूच्यूअल फंड ( mutual fund ):-
म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा fund है जिसमें कोई भी व्यक्ति चाहे वह आम व्यक्ति हो या फिर खास व्यक्ति अपना फंड को निवेश कर सकता है यह एक बहुत अच्छा श्रोत होता है क्योंकि इसमें न्यूनतम ₹500 खर्च कर सकते और बहुत ही अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
2- शेयर मार्केट ( share market ):-
शेयर मार्केट भी एक अच्छा स्रोत है पर इसमें अधिक रिस्क होता है क्योंकि इसमें लाभ और हानि भी हो सकता है इसीलिए जब भी शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हो तो एक बार अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए.
3- रियल स्टेट( real estate ):-
यह भी एक बहुत ही अच्छा श्रोत है क्योंकि इसमें निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते है और इसमें रिस्क बहुत ही कम होता है
4:- बॉन्ड ( bond):-
यह भी एक अच्छा स्रोत है निवेश ( invest) करने के लिए,क्योंकि इसमें छोटा बड़ा आदमी कोई भी फंड निवेश कर सकता है और अच्छी रिटर्न कमा सकता है.
5:- सोना निवेश ( gold Invest ):-
यह भी एक अच्छा इन्वेस्ट का श्रोत है क्योंकि इसमें हम सोना को निवेश कर सकते है, हम जानते है कि सोना ( gold) का रेट है समय-समय पर कम और ज्यादा होता रहता है,और साथ ही फ़ायदा यह भी होता है कि इसमें CAGR 9% तक मिलता है,इसीलिए इसमें रिटर्न काफी अधिक मिलता है.
धन्यवाद