Type Here to Get Search Results !

बॉन्ड क्या है और बॉन्ड कि विशेषताए, ( What is Bond and its features?), / saquib ansari

बॉन्ड कि विशेषता ( feature of bond ) क्या है?


बॉन्ड क्या है


बॉन्ड कि विशेषता ( feature of bond ) क्या है?


उत्तर :- बॉन्ड कि निम्नलिखित विशेषता है :-


1: वित्त की प्रकृति (Nature of Finance) :-

* कंपनी कभी भी  बॉन्ड को लंबे समय के लिए जारी करती है.

* लंबे समय मे 5 से 10 साल और अधिक होते हैं.



2:  बांड धारक की स्थिति ( Status of bond holder) :-

* बॉन्ड होल्डर कंपनी का क्रेडिटर होता है.

* बॉन्ड होल्डर को अधिकार नहीं होता है कि वह मैनेजमेंट पार्टिसिपेट में भाग ले.



3:-  बांड पर वापसी (Return on bond) :-

*इसमें फिक्स्ड रेट का ब्याज (interest) मिलता है.

*यह नियमित अंतराल देय( regular interval payable ) होता है.




READ MORE :-

***निश्चित आय प्रतिभूतियां (Fixed Income Securities).

***बॉन्ड किसे कहते है ( what is bond).

*** बॉन्ड के प्रकार ( types of bond).

***बॉन्ड कि विशेषता ( features of bond.)

***बॉन्ड जोखिम

***डिफ़ॉल्ट जोखिम और क्रेडिट रेटिंग कि जानकारी,/ default risk and credit rating in hindi,



.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ