निवेश के प्रकार ( types of investment ),?
उत्तर :-
निवेश के मुख्य निम्न प्रकार है :-
1- म्यूच्यूअल फंड ( mutual fund ):-
म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा fund है जिसमें कोई भी व्यक्ति चाहे वह आम व्यक्ति हो या फिर खास व्यक्ति अपना फंड को निवेश कर सकता है यह एक बहुत अच्छा श्रोत होता है क्योंकि इसमें न्यूनतम ₹500 खर्च कर सकते और बहुत ही अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
2- शेयर मार्केट ( share market ):-
शेयर मार्केट भी एक अच्छा स्रोत है पर इसमें अधिक रिस्क होता है क्योंकि इसमें लाभ और हानि भी हो सकता है इसीलिए जब भी शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हो तो एक बार अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए.
3- रियल स्टेट( real estate ):-
यह भी एक बहुत ही अच्छा श्रोत है क्योंकि इसमें निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते है और इसमें रिस्क बहुत ही कम होता है
4:- बॉन्ड ( bond):-
यह भी एक अच्छा स्रोत है निवेश ( invest) करने के लिए,क्योंकि इसमें छोटा बड़ा आदमी कोई भी फंड निवेश कर सकता है और अच्छी रिटर्न कमा सकता है.
5:- सोना निवेश ( gold Invest ):-
यह भी एक अच्छा इन्वेस्ट का श्रोत है क्योंकि इसमें हम सोना को निवेश कर सकते है, हम जानते है कि सोना ( gold) का रेट है समय-समय पर कम और ज्यादा होता रहता है,और साथ ही फ़ायदा यह भी होता है कि इसमें CAGR 9% तक मिलता है,इसीलिए इसमें रिटर्न काफी अधिक मिलता है.
Read More:-
.***निश्चित आय प्रतिभूतियां (Fixed Income Securities).
***बॉन्ड किसे कहते है ( what is bond).
*** बॉन्ड के प्रकार ( types of bond).
***बॉन्ड कि विशेषता ( features of bond.)
***डिफ़ॉल्ट जोखिम और क्रेडिट रेटिंग कि जानकारी,/ default risk and credit rating in hindi,