सेबी ( SEBI) कि भूमिका?
नमस्कार,
सेबी कि भूमिका जानने से पहले यह जानना है कि सेबी क्या है, इसे देखने के लिए क्लिक करें.
सेबी कि भूमिका निम्नलिखित है :-
उत्तर :-
1- सेबी का कार्य है कि स्टॉक एक्सचेंज को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाना है.
2- सेबी की भूमिका है कि डीलरों और ब्रोकरों को लाइसेंस देना जो कि पूंजी बाजार का हिस्सा है.
3- इसकी भूमिका यह भी है कि यह धोखाधड़ी के घटना को रोकना और उसे अंजाम देना.
4- सेबी में जो भी निवेश किया है उसका जोखिम को कम करना.
5- कंपनी अकाउंट के बेहतरीन एकाउंटिंग के लिए आईसीएआई ( ICAI ) के साथ अच्छे संबंध बनाने का अधिकार देता है.
.
READ MORE :-
***निश्चित आय प्रतिभूतियां (Fixed Income Securities).
***बॉन्ड किसे कहते है ( what is bond).
*** बॉन्ड के प्रकार ( types of bond).
***बॉन्ड कि विशेषता ( features of bond.)
***डिफ़ॉल्ट जोखिम और क्रेडिट रेटिंग कि जानकारी,/ default risk and credit rating in hindi,
.