निवेश ( investment ) क्या है?
उत्तर :-
निवेश उसे कहते है जब किसी व्यक्ति के अपने इनकम से बचत कि हुई पूंजी क़ो किसी ऐसे जगह लगाना,या इन्वेस्ट करना जहा से उसे एक निश्चित समय के बाद उसकी बचत पूंजी बढ़ जाये, तो उसे निवेश कहते है,
उदहारण :- मान लिया जाये कि कोई व्यक्ति A, जिसका बचत इनकम 1000 है, और वो इस इनकम क़ो किसी कंपनी के क़ो एक वर्ष और 10% दर (rate ) के साथ दे देता है, फिर 1 वर्ष बाद उसे 1100 मिलता है, अर्थात यह कहा जाये कि A अपनी बचत इनकम क़ो ऐसे जगह लगाया है जहाँ से उसे अपने इनकम से कुछ अधिक इनकम मिलता है, इन्वेस्टमेंट कहलाता है.
निवेशक ( investor) किसे कहते है
.