Type Here to Get Search Results !

हिंदी में मौलिक विश्लेषण पीडीएफ, introduction of fundamental analysis, / saquib ansari

प्रश्न :- मौलिक विश्लेषण का परिचय (introduction of fundamental analysis ) क्या है?




उत्तर :-

मौलिक विश्लेषण ( fundamental analysis ) वह है जिसमें यह देखा जाता है कि हम जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं या फिर पैसा जिस कंपनी में निवेश ( invest ) कर रहे हैं उस कंपनी को जांच करना कि वह कंपनी अच्छा लाभ कमा कर दे सकती है या नहीं,यह देखकर ही शेयर खरीदना मौलिक विश्लेषण ( fundamental analysis ) कहलाता है.



मौलिक विश्लेषण ( fundamental analysis ) क़ो दो भागों में बांटा गया है:- 

1- गुणात्मक विश्लेषण ( qualitative analysis).

2- मात्रात्मक विश्लेषण.( quantitative analysis).



1- गुणात्मक विश्लेषण ( qualitative analysis):-

यह वह विश्लेषण है जिसमें यह देखा जाता है कि हम जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं, वह कंपनी क्या व्यापार कर रही है, उस कंपनी का प्रोडक्ट और सर्विस किया है, आदि का एनालिसिस किया जाता है.



2- मात्रात्मक विश्लेषण.( quantitative analysis):-

इसमें जब हम  किसी कंपनी में पैसा निवेश का कर रहे हैं उस कंपनी के बारे में हमें यह देखना होता है कि उस कंपनी का बैलेंस शीट ( balance sheet ) , प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट ( profit and loss statement ) ,  कैश फ्लो स्टेटमेंट ( cash flow statement )आदि का विश्लेषण ( analysis ) किया जाता है.






Read more:-

***निश्चित आय प्रतिभूतियां (Fixed Income Securities).

***बॉन्ड किसे कहते है ( what is bond).

*** बॉन्ड के प्रकार ( types of bond).

***बॉन्ड कि विशेषता ( features of bond.)


.








.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ