वित्तीय प्रबंध के अर्थ ( meaning of financial management )
उत्तर :-
फाइनेंसियल मैनेजमेंट बिजनेस मैनेजमेंट का एक अंग है, जिसमें फेशियल एक्टिविटी को नियंत्रण करना होता है, यह दो शब्दों से बना है.
[ FINANCE + MANAGEMENT ]
वित्त ( finance ) :- किसी भी व्यवसाय को सही तरीका से चलाने के लिए हम जो भी पैसा व्यवसाय में लगाते है उसे वित्त ( finance ) कहते हैं.
प्रबंध ( management ) :- प्रबंध एक ऐसा काम है जिसके द्वारा हम अपना काम दूसरों से करवा सके या अपने काम का नियंत्रण कर सके, प्रबंध कहते है.
अर्थात वित्तीय प्रबंध ( finance management ) किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए हम व्यवसाय में जो भी पूंजी लगाते है, वित्त को कैसे और कहां यूज़ करना है यह नियंत्रण करना ही वित्तीय प्रबंध ( finance management ) कहते है.
परिभाषा :-
*वेस्टर्न एवं जाइगम : - "वित्तीय प्रबन्धन वित्तीय निर्णयन की वह प्रक्रिया है जो व्यक्तिगत मामलों एवं उपक्रम के लक्ष्यों के मध्य मेल स्थापित करती है"
.