Type Here to Get Search Results !

✍️डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.

डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके  सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.




उत्तर :-



प्रति,

अधीक्षक,

प्रधान डाक घर, रांची ( झारखण्ड ),

विषय :- डाक वितरण  में अनियमितता के सम्बन्ध  में ।


मान्यवर,

मैं बोरेया कांके का निवासी हूं,मैं आपका ध्यान डाक वितरण की अनियमितता की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ, और यहाँ कि स्थिति की जानकारी देना चाहता

हूँ इस क्षेत्र में डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करने आता है, वह सप्ताह में दो- तीन  दिन ही हमारे गाँव में आता है, वह लोगों के पत्र दूसरे घरों मे  डाल

कर चला जाता है, डाकिया की लापरवाही हानिकारक सिद्ध हो रही है, मेरा आर्मी में नौकरी हेतु नियुक्ति-पत्र आया था जो कि मेरे  पड़ोसी के पास चला गया, जिसके कारण मुझे पता ही नहीं चला कि कब मुझे जाना है,

जिसके कारण  मैं समय पर नहीं पहुंच सका, साथ ही पड़ोसी की चचेरा  भाई का  शादी का निमंत्रण -पत्र शादी के बाद  मिला,  इस प्रकार डाकिये की लापरवाही के कारण कई आवश्यक-पत्र समय से प्राप्त हो रहे हैं,उसे बार-बार कहने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है.


अतः आपसे निवेदन है कि आप  डाकिये को तुरंत स्थानांतरित कर किसी दूसरे कुशल डाकिये को हमारे क्षेत्र में  नियुक्त किया जाए तथा इस डाकिया को कर्तव्य के प्रति सजग किया जाये, आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी बना रहूँगा.

धन्यवाद.




भवदीय

दिनांक =02 जून 2021

बोरेया कांके 

रेहान  अंसारी 









Read More :-





अन्य पत्र :-


*


















.






.धन्यवाद.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ