Type Here to Get Search Results !

अपने नगर निगम को पत्र लिखें जिसमे आप होने मुह्हेले मे सार्वजनिक नल लगवाना चाहते है

अपने नगर निगम को पत्र लिखें जिसमे आप होने मुह्हेले मे सार्वजनिक नल लगवाना चाहते है,




उत्तर :-


सेवा में,

श्रीयुत जल अभियन्ता,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली.


विषय:-  सार्वजनिक नल लगवाने के सम्बन्ध मे.


महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे मुहल्ले में लगभग 150 से अधिक परिवार है,इस प्रकार कुल 300 के करीब व्यक्ति है, हमारे यहाँ केवल एक सार्वजनिक नल है इसलिए पानी भरने के लिए काफ़ी मस्सकात करना पड़ता है और कई घंटो तक लम्बी कतार लगना पड़ता है,

कभी-कभी तो पानी की बात पर लड़ाई-झगड़ा तथा गाली-गलौच  तक की नौबत भी आ जाती है, इनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिनके अपने घरों के पानी के नल नहीं है तथा वे सार्वजनिक नलो से ही पानी भरते हैं, उनकी दशा तो और भी दयनीय है क्योंकि पानी एक निश्चित अवधि के लिए ही आता है इसलिए वे लोग पर्याप्त पानी नहीं भर पाते हैं,

अतः हमारी आपसे  प्रार्थना है कि इस मुहल्ले की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम से कम तीन-चार नल और लगवाने की कृपा करें जिससे हम सब का सार्वजनिक हित हो सके तथा परस्पर लड़ाई झगड़ा भी न हो,

आशा है आप हमारी परेशानियों को समझते हुए जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देंगे.

धन्यवाद.




प्रार्थी

साकिब 

कांके रांची 

19 जून, 2021








👇

Read More :-


.







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ