Type Here to Get Search Results !

मीरा के पद प्रश्न उत्तर, / saransh-hindi-book-class-7-solutions, / prachi saransh hindi book class 7 answers

क्लास-7, हिंदी ( प्राची सारांश ), अध्याय= ' मीर के पद ' के सभी प्रश्नों का उत्तर 


नमस्कार,

आज क्लास -7, हिंदी ( प्राची सारांश ), अध्याय = मीर के पद, के सभी प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराया गया है,

ऐसा ही ढेर सारे पोस्ट के लिए निचे दिए गए बटन क़ो दबा कर फॉलो कर ले.



saransh-hindi-book-class-7-solutions

प्रश्न और उत्तर :-

 प्रश्न 1:- कवित्री मीराबाई  किस रस को पीने के लिए

कहती है?

उत्तर :-  मीराबाई राम नाम के रस क़ो पिने के लिए कहती है.




प्रश्न 2:- मिराबाई किसे त्यागने और किसे अपनाने का परामर्श देती है?

उत्तर :- मिराबाई बुरे लोगो के साथ  गुस्सा, अहंकार क़ो  को त्यागने के लिए कहते हैं और श्रीकृष्ण की भक्ति को अपनाने का परामर्श देती है.





प्रश्न 3:- चित से किस किसक़ो बहाने  की बात कवित्री मीराबाई कहती है?

उत्तर :-  चित से गुस्सा, अहंकार, मोह, लोभ क़ो बहाने की बढ़ाने बात कहती  है.



प्रश्न 4:-  कवयित्री मीराबाई किसके भक्ति में भीगने को कहती है?

उत्तर :- कविता मीराबाई  कृष्ण भक्ति में भीगने को कहती है.





प्रश्न 5:-  मीराबाई की आंखों को क्या आदत पड़ गई है?

उत्तर :- मीराबाई की  आंखों को कृष्ण की छवि को देखने की आदत पड़ गई है.





प्रश्न 6:- कहां खड़ी होकर मेराबाई अपने प्रिय कृष्ण को प्रतीक्षा करती है?

उत्तर :-  भवन के पास खड़ी होकर मिराबाई अपनी प्रिया कृष्ण   की प्रतीक्षा करती  हैं.




प्रश्न 7:- लोग  मीराबाई क़ो बिगड़ी  हुई क्यों कहते हैं?

उत्तर :- लोग मेराबाई  को बिगड़ी हूई  इसीलिए कहते हैं क्योंकि भक्ति में पूरी तरह समर्पित हो गई है.






.

.......... STUDY WITH  MOTIVATION..........
" इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है"

:-A. P. J Abdul Kalam

.




Read more:-







. धन्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ