मदुरे मे कौन सा मंदिर है इसकी प्रसिद्धि किन कारणों से है?
उत्तर :-मतुरे मे एक ओर मीनाक्षी मंदिर है दूसरी ओर सुदरेश्वर का मंदिर है, इसके गगन चुम्बी गोयूरम विशेष विशेष रुप में दर्शानिया है, मीनाक्षी मंदिर में वस्तुकला और मूर्तिकला के अनुपम नमूने है, हज़ार स्तम्भ वाला मंडप ओर वहाँ की मुर्तिया पर उत्कर्ण शिल्प बेजोड़ है, भवन के अंतिम छोर मे एक अलग मंडप मे नटराज की नृत्य करती हुई मूर्ति है.